Champions Trophy 2017: Virat Kohli 'unhappy' with Anil Kumble |वनइंडिया हिंदी

2017-05-30 3

Trouble brewing in the Indian team between coach Anil Kumble and senior players led by captain Virat Kohli? Sources say Kohli and some other players aren't happy with Kumble's way of guiding the team. BCCI's advisory panel of Sourav Ganguly, Sachin Tendulkar and VVS Laxman will now be expected to broker peace between Kumble and Kohli's men. The advisory committee has been entrusted with the job of naming the next India coach.

विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? सूत्रों का कहना है कि कप्तान विराट कोहली और कई सीनियर प्लेयर कुंबले के टीम को गाइड करने के तरीके से खुश नहीं हैं। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को टूर्नमेंट का अपना ओपनिंग मैच खेलेगी। हालांकि इस बीच कुंबले और कोहली के बीच सब कुछ सही कराने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक अडवाइडरी पैनल के मेंबर और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण दोनों के बीच समझौता करा सकते हैं।